अखिल भारतीय खत्री महासभा के राष्ट्रीय प्रधान बापू जतिंदर मेहरा का निधन
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 07:17 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : अखिल भारतीय खत्री महासभा के राष्ट्रीय प्रधान बापू जतिंदर मेहरा का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। स्व. बापू जतिंदर मेहरा का अंतिम संस्कार 12 मई को प्रातः 11 बजे श्मशानघाट जीरा गेट फिरोजपुर शहर में होगा और उनकी आत्मिक शांति हेतु पाठ का भोग 13 मई को दोपहर 1 से 2 बजे तक शीतला माता मंदिर फिरोजपुर छावनी में पड़ेगा।