अमृतसर ट्रेन हादसा: अडॉप्ट परिवारों के बैंक खातों में हर महीने ट्रांसफर होंगे 11-11 हजार

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 01:15 PM (IST)

अमृतसर (पंकेस):  दशहरा वाले दिन जोड़ा फाटक क्षेत्र में हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के जिन परिवारों में कमाने वाला कोई भी नहीं बचा है, ऐसे पीड़ित परिवारों को स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अडॉप्ट करने की घोषणा की थी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा था कि जब तक वह और उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू जीवित हैं, इन परिवारों के अपने पांवों पर खड़े होने तक इनका चूल्हा नहीं बुझने देंगे। इन परिवारों का सारा खर्च वे ही उठाएंगे। इस घोषणा के तहत इन परिवारों को अडॉप्ट करने की शुरुआत करते हुए सिद्धू ने फिलहाल 5 परिवारों की शिनाख्त करवा ली है, जिनमें से एक ऐसा परिवार है, जहां कमाने वाला कोई भी नहीं है।
PunjabKesari
इस परिवार को शुरुआत में 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे और बाकी 4 परिवारों को 7500-7500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। सिद्धू के निजी सहायक गौरव वासदेव ने बताया कि ऐसा सिस्टम तैयार करवाया जा रहा है कि करीब 2 महीने बाद अडॉप्ट किए जाने वाले सभी पीड़ित परिवारों के बैंक खाते खुलवा कर उनके खातों में ऑटोमैटिक 11-11 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर हो जाया करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News