कैप्टन के बयान पर सिद्धू का पलटवार, Tweet कर कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ आई तल्खी के बीच पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया पर कहा है कि "पंजाब की अंतरात्मा की आवाज को भटकाने के सब यत्न असफल होंगे। पंजाब मेरी रूह है और पंजाब की रूह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी, हमारी लड़ाई इंसाफ़ और दोषियों को दंड दिलाने की है। इस लड़ाई में किसी विधानसभा सीट के बारे में विचार करना कोई एहमीयत नहीं रखता। राजनीतिक माहिरों की तरफ से नवजोत सिद्धू की तरफ से सोशल मीडिया पर दिए इस बयान को मुख्यमंत्री की उस चुनौती के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने सिद्धू को पटियाला से चुनाव लड़ने पर ज़मानत ज़ब्त होने की बात कही थी।"
Efforts to derail Punjab’s conscience will fail ... My Soul is Punjab and Punjab’s Soul is Guru Granth Sahib Ji ... Our fight is for Justice & punishing the guilty, an assembly seat is not even worth discussion in the same breathe !!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 27, 2021
यहां यह भी ख़ास तौर पर बता दें कि नवजोत सिद्धू के इस बयान से केवल कुछ घंटे पहले ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने नवजोत सिद्धू पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें पटियाला से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। दरअसल कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि नवजोत सिद्धू किसी अन्य पार्टी में जाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि जब कोई विधायक अपने ही मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ बोलना शुरू कर देता है तो इसका मतलब है कि वह किसी और पार्टी में जाने की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री ने एक टी. वी. चैनल को दिए इंटरव्यू दौरान नवजोत सिद्धू को पटियाला से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह उनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़नी चाहता है तो शौंकसे लड़े लेकिन पिछले चुनावों में जो हाल जे. जे. सिंह का हुआ था वह ना भूले। उन्होंने कहा कि सिद्धू पटियाला से चुनाव लड़ कर देख ले जे.जे. सिंह की तरह उसकी भी जमानत ज़ब्त हो जाएगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here