करतारपुर साहिब से वापिस लौटे सिद्धू और अन्य नेता

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 08:35 PM (IST)

अमृतसर: श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता शिरकत करने के बाद भारत लौट आए हैं। जिनमें भाजपा सांसद सनी देओल, एसजीपीसी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और भारत के अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।

PunjabKesari

गौरलतब है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन खास महत्व रखता है क्योंकि आज दोनों देशों की तरफ से करतापुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया। भारत की तरफ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉरिडोर का उद्घाटन किया और बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कॉरिडोर का उद्घाटन किया। भारत की तरफ से कॉरिडोर का उद्घाटन होने बाद श्रद्धालुओं का पहला जत्था पाकिस्तान गया था, जिसमें भारत के कई प्रमुख नेता शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News