कांग्रेस के लिए पहेली बने सिद्धू, विधानसभा सत्र के पहले दिन रहे नदारद

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 02:58 PM (IST)

चंडीगढ़। कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके सिद्धू पंजाब विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन नदारद रहे। पहले दिन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गईं । यह सत्र 6 अगस्त तक चलेगा। इस बीच सिद्धू की विधानसभा में सीट भी बदल दी गई थी। उनके बैठने की व्यवस्था अब दूसरी कतार में की गई थी। कैबिनेट मंत्री होते हुए वह कभी पहली कतार में बैठते थे। उनके सत्र में हिस्सा न लेने से वह कांग्रेस में एक पहेली बनते जा रहे हैं।PunjabKesari

ऐसा माना जा रहा था कि सिद्धू सत्र के पहले दिन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे और उसके बाद 6 अगस्त तक चलने वाले सत्र में शिरकत नहीं करेंगे। जबकि उन्होंने न तो कांग्रेस छोड़ी है और न ही वह सरकार की गतिविधियों में कोई हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को सबकी नजरें उन पर लगी हुई थी कि वह थी कि वह सत्र में आएंगे कि नहीं। कैप्टन अमरेंद्र के साथ चल रहे मतभेदों के चलते न ही उन्होंने कोई सपष्टीकरण दिया है कि वह विधानसभा क्यों नहीं पहुंचे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News