आखिर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए नवजोत सिद्धू, पिछली कतार में बैठे

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़: पिछले लम्बे समय से विधानसभा की कार्यवाही में से नादारद चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज आखिर विशेष सत्र दौरान विधानसभा में हाज़िरी भर ही दी है। नवजोत सिद्धू आज की कार्रवाई दौरान मंत्रियों की कतार में नहीं बैठ बल्कि उन्हें विधायकों की पिछली कतार में ही बैठना पड़ा।

बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ विवाद के बाद सिद्धू ने 10 जून को पंजाब कैबिनेट में से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस इस्तीफ़े के बाद सिद्धू  पंजाब कांग्रेस की किसी भी मीटिंग और विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुए। अब खेती कानूनों के खिलाफ सिद्धू काफी सक्रिय नज़र आ रहे हैं। इससे पहले नवजोत सिद्धू की तरफ से अमृतसर में इन खेती कानूनों के खिलाफ रोष मार्च भी निकाला था और बाद में राहुल गांधी की मोगा में रैली दौरान खुलकर भड़ास भी निकाली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News