सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में कांग्रेस, आज संभाल सकते हैं पद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 02:28 PM (IST)

चंडीगढ़: विभाग बदले जाने से नाराज पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी हाईकमान राष्ट्रीय महासचिव जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और नवजोत सिद्धू की नाराजगी को दूर करने के लिए दिल्ली में हुई बैठक के बाद मंगलवार को सिद्धू बिजली विभाग का कार्यभार संभाल सकते हैं। दूसरी तरफ़ सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सेहत ठीक न होने का हवाला देते हुए किसी भी सरकारी समारोह में हिस्सा नहीं लिया। 
PunjabKesari
किसी को नाराज़ नहीं करना चाहता हाईकमान
सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से हैं। ऐसे में पार्टी नहीं चाहती कि सिद्धू पार्टी से किनारा करें। उधर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी पार्टी नाराज़ नहीं करना चाहती। इसी को लेकर पार्टी हाईकमान सिद्धू को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह देने की तैयारी कर रही है। 
PunjabKesari
12 दिन से रुके हैं विभाग के काम
पिछले 12 दिनों से बिजली विभाग में मंत्री की तरफ से पद न संभाले जाने के कारण व्यवस्था गड़बड़ा गई है। अलग -अलग थर्मल प्लांटों में कोयले के आर्डर स्पलाई पर प्रभाव पड़ रहा है। वहीं बिजली कट से घरेलू जनता परेशान है। लुधियाना, जालंधर, मोहाली में इंडस्ट्री की बिजली भी प्रभावित हो रही है जबकि धान के सीजन में बिजली स्पलाई सही ढंग से न मिलने कारण किसान भी नाराज़ हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News