AAP- कांग्रेस गठजोड़ को लेकर एक बार फिर बोले नवजोत सिद्धू, अपनों पर ही किया Indirect वार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 01:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान ने नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर गठजोड़ को लेकर तीखा निशाना साधा है। इस बार उन्होंने फिर अपनों पर ही इनड्रेक्ट वार किया है। नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि, ''एक रथ के पहिए पर बैठी मक्खी को लगता है कि, धूल उसने उड़ाई है पहिए ने नहीं...हाईकमान ही सुप्रीम है..।''
नवजोत सिद्धू के बयानों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह चाहते हैं ' पार्टी I.N.D.I.A गठजोड़, पंजाब में भी होना चाहिए। गौरतलब है कि बाजवा व राजा वड़िंग पंजाब में कांग्रेस व 'आप' गठजोड़ के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि पार्टी अपने दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
बता दें एक बार पहले भी नवजोत सिद्धू गठजोड़ को लेकर ट्वीट किया था, "I.N.D.I.A गठबंधन एक ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है। यहां-वहां के तूफान से इसकी भव्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ढाल को तोड़ने और तोड़ने का कोई भी प्रयास निरर्थक साबित होगा। पंजाब को समझना होगा कि यह भारत के प्रधानमंत्री को चुनने का चुनाव है, न कि पंजाब के मुख्यमंत्री का।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here