Navjot Sidhu का पूर्व राजनीतिक सलाहकार माली गिरफ्तार, जानें क्यों...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 10:07 AM (IST)

मोहाली: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार रहे मलविंदर सिंह माली को मोहाली पुलिस ने उनके भाई रणजीत सिंह ग्रेवाल, जोकि पटियाला में रहते हैं, के घर से गिरफ्तार किया है।

malvinder singhh mali arrested from brother s house

उनको मोहाली पुलिस की सी. आई.ए. स्टाफ टीम भड़काने वाली ने यह कहकर साथ चलने के लिए कहा कि उनके खिलाफ  आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह अपने भाई के घर कुछ देर पहले ही पहुंचे थे जहां उसके बड़े भाई जतिंदर सिंह भी आए हुए थे। पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि आई.टी. एक्ट के तहत उनके द्वारा डाली गई एक पोस्ट के कारण उन्हें पकड़ा गया है। 

मोहाली सिटी थाने में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धारा 196 और 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जब उनके घर सैक्टर 91 के रीजेंसी हाईट्स पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। फोन करने पर माली ने बताया कि वह अपने भाई के घर पटियाला आए है। इसके बाद सी.आई.ए. मोहाली की टीम ने उनके भाई के घर पर छापा मारकर माली को हिरासत में ले लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News