विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे नवजोत सिद्धू!

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 01:43 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट में से छुट्टी के बाद विधानसभा की कार्रवाई से लगातार गैरहाजिर होते आ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू इस बार विशेष सत्र में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों अनुसार कांग्रेस हाईकमान की तरफ से भी सिद्धू को किसानों के लिए बुलाए इस विशेष सत्र में शामिल करने के लिए ख़ास हिदायत दी गई है। उधर कैबिनेट में से आउट होने के बाद भी सिद्धू लगातार पंजाब के बड़े मुद्दों पर चुप्पी साधे नजर आए हैं, जिस कारण उनके खिलाफ कैबिनेट के पद के प्रति मोह की धारणा भी बनी है कि जब तक सिद्धू कैबिनेट में थे तब तक वह पंजाब के मुद्दों को बखूबी उठाते रहे और कैबिनेट में से बाहर होते ही उनके लिए पंजाब के मुद्दे भी खत्म हो गए। 

दूसरी तरफ़ जब से किसानों के मुद्दों ने तूल पकड़ा है, तब से नवजोत सिद्धू इस मामले में खुल कर उतरते नज़र नहीं आए हैं। सिद्धू ने अमृतसर में मार्च ज़रूर निकाला लेकिन यह मार्च भी उनके हलके तक होकर शामिल रह गया। राहुल गांधी के ट्रैक्टर मार्च में भी सिद्धू केवल कुछ घंटे ही नज़र आए और अपने किरदार और स्वभाव मुताबिक खुल कर नहीं बोले। चाहे राहुल गांधी ने 3 दिन पंजाब में ट्रैक्टर मार्च निकाले लेकिन वहां भी सिद्धू की ग़ैर हाज़िरी बड़े सवाल खड़ें कर गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News