Nawasahar : शहर के इस इलाके में अवैध अतिक्रमण जोरों पर, नगर कौंसिल के अधिकारी नही गंभीर

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 05:22 PM (IST)

नवांशहर (मनोरंजन): शहर के बाजारों की सड़कों पर अतिक्रमण की भरमार है। अतिक्रमण के चलते सड़कों पर जाम लगा रहता है, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी होती है। लोगों की ओर से बाजारों में गलत पार्किंग, नो एंट्री जोन में 4 पहिया वाहन के प्रवेश और दुकानदारों की ओर से दुकानों के बाहर रखा गया सामान जाम की समस्या का कारण बनता है। अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर कौंसिल के अधिकारी गंभीर नहीं हैं।

शहर के बाजार कोठी रोड, जलेबी चौक, आर्य समाज रोड गीता भवन रोड तारा आइस फैक्टरी रोड के दुकानों के बाहर सामना इतना रखा जाता है जितना सामान उनकी दुकानों के अंदर भी नहीं होता। दुकानदारों ने 5 फुट तक सड़कों पर कब्जा कर रखा है, जिसके चलते सड़कें छोटी पड़ी रही है। बाजारों में तेज रफ्तार में दौड़ने वाले दो पहिया वाहनों के कारण कई राहगीर हादसे का शिकार बन रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन व नगर कौंसिल अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर नहीं है। यदि कभी कार्रवाई की जाती है तो वह भी खानापूर्ति तक ही सीमित रहती है। दुकानदार दोबारा अपनी दुकानों का सामान बाहर रख लेते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News