किसान की बेटी ने करवाई बल्ले-बल्ले, NDA मेरिट लिस्ट में किया TOP
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 04:58 PM (IST)
टांडा उढ़मुड़ (वरिंदर पंडित): एक छोटे किसान की बेटी सहजलदीप कौर ने अपनी मेहनत और लगन से इतिहास रच दिया है। उसने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एन.डी.ए.) की मेरिट सूची में 13वां रैंक हासिल किया है और पंजाब से टॉप किया है। इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के शामचुरासी इंचार्ज संदीप सिंह सीकरी ने सहजलदीप के घर जाकर उसके माता-पिता जगदेव सिंह और परविंदर कौर को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सहजलदीप गांव का गर्व है और वह अब अनगिनत ग्रामीण लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। सहजलदीप के माता-पिता ने बताया कि उसने बिना किसी कोचिंग के स्वयं अध्ययन के बल पर एन.डी.ए. की लिखित परीक्षा पास की। वर्तमान में वह माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (ए.एफ.पी.आई.) फॉर गर्ल्स, मोहाली में प्रशिक्षण ले रही है।
अप्रैल 2025 में उसने एन.डी.ए. की लिखित परीक्षा और ए.एफ.पी.की प्रवेश परीक्षा दोनों पास की थीं। जुलाई में भोपाल के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एस.एस.बी.) इंटरव्यू से पहले वह कुछ दिन 12-14 में रही और यात्रा के दौरान भी लगातार अधिकारियों से मार्गदर्शन लेती रही। इंटरव्यू में उसने 570 अंकों के साथ टॉप किया। युवा नेता एडवोकेट गुरवीर सिंह चौटाला ने कहा कि सहजलदीप गांव की पहली कमिशन ऑफिसर बनेगी और उसने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरा होशियारपुर और पंजाब गर्वान्वित किया है। उन्होंने बताया कि जब वह गांव लौटेगी तो उसका भव्य स्वागत और सम्मान किया जाएगा।

