जालंधर में अस्पतालों की लापरवाही अब नहीं होगी बर्दाश्त, डी.सी. ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 03:31 PM (IST)

जालंधर: जिले में एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप फ़ैल रहा है वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों की लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे है। ऐसे में सख्त कार्रवाही करते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने लापरवाही कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे अस्पतालों पर शिकंजा कसते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से साफ़ कहा गया है कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ और सख्ती बरतते हुए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। 

गौरतलब है कि अभी हाल ही में जालंधर में शमशेर अस्पताल में लापरवाही अखबारों की सुर्ख़ियों में रही थी। अस्पताल पर गंभीर आरोप लगे थे कि वहां मरीज को बिना आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट के लेवल- II कोविड केयर वार्ड में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं दवाओं और इंजेक्शन की कीमत भी महंगी लगाई गई थी। ऐसे में इस अस्पताल के खिलाफ भी डीसी ने सख्त कदम उठाते हुए अस्पताल की कोविड केयर फेसिलिटी को सस्पेंड कर दिया था।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News