धमाकों के बीच कपूरथला के लोगों को नई एडवाइजरी जारी, DC ने की अपील

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:03 AM (IST)

कपूरथला (विपन महाजन): जालंधर और कपूरथला में लगातार हो रहे धमाकों के बीच कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे घरों से बाहर न निकलें और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर जाएं। भीड़ एकत्र नहीं करनी चाहिए तथा ऊंची इमारतों और टावरों पर जाने से बचना चाहिए। प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार कपूरथला जिले में अस्पतालों और मेडिकल दुकानों को बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्हें एहतियाती उपायों का पालन सुनिश्चित करने और दिशानिर्देशों का सख्ती से लागू करने की सलाह दी जाती है।

इसके साथ ही कपूरथला शहर और फगवाड़ा शहर में सभी बाजार बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिले में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें भी आज बंद रहेंगी। उपायुक्त ने लोगों से शांत रहने और न घबराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को निर्देशों का पालन करना चाहिए और अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News