पंजाब में नए एडवोकेट जनरल की हुई नियुक्ति, अब यह संभालेंगे कमान
punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 06:48 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में नई सरकार आम आदमी पार्टी के गठन व कमान संभालते ही प्रशासन में फेरबदल होना शुरू हो गया है। इसी के तहत अब पंजाब के नए ए.जी. के पद पर अनमोल रतन सिद्धू की नियुक्ति की गई है। अनमोल रत्न सिद्धू को पंजाब का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। अनमोल रत्न सिद्धू माननीय सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं और सात बार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं।
जिक्रयोग्य है कि आम आदमी पार्टी किसे अपना एडवोकेट जनरल नियुक्त करेगी, इस पर सभी की नजरें लगी हुईं थी। बता दें कि पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की हार के बाद पंजाब के एडवोकेट जनरल डी.एस. पटवालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पटवालिया को पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था। कांग्रेस की हार के बाद डी..एस. पटवालिया व मुख्यमंत्री चन्नी ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here