होशियारपुर जिले में कोरोना के नए मामले आए सामने, जारी किए ये निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 03:46 PM (IST)

होशियारपुर : पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कार्यकारी सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार ने कोविड सर्विलांस के उपायों को सख्ती से लागू करने को कहा है। डॉ. पवन कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड-19 के 14 एक्टिव केस हैं। कोरोना के मामलों में इस वृद्धि को देखते हुए आवश्यक कंट्रोल और रोकथाम उपाय करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर पहनें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण जैसे खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, स्वाद या गंध की कमी, बुखार या ठंड लगना, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द आदि होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करना चाहिए। बुखार होने पर सिर्फ पैरासिटामोल ही लेनी चाहिए और कोई भी दवा अपने आप नहीं लेनी चाहिए। कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार ने कोविड-19 की ताजा स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि फ्लू जैसे संदिग्ध लक्षणों वाले 175 नए सैम्पल लेने और 339 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त होने के कारण आज कोविड-19 के 8 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।

कोविड की शुरुआत से अब तक के मामले
जिले में कुल कोविड सैंपल की संख्या : 194360
जिले में कुल निगेटिव सैंपल की संख्या : 156488
जिले में कुल पॉजिटिव सैंपल की संख्या : 42489
जिले में ठीक हुए मामलों की कुल संख्या: 41056
जिले में कोविड से हुई कुल मौतों की संख्या: 1419

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News