पंजाब के इस जिले में नए डी.सी. की नियुक्ति, IAS रिशीपाल सिंह ने संभाला पद
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 09:00 PM (IST)

मानसा (मनजीत कौर) : रिशीपाल सिंह आईएएस ने डिप्टी कमिश्नर मानसा के तौर पर अपना पद संभाल लिया है। वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जिला प्रबंधकीय कांपलैक्स मानसा में पहुंचने पर एडिशनल डिप्टी कमिशनर (विकास) टी बैनिथ, एसडीएम प्रमोद सिंगला, सहायक कमिशनर हरजिंद्र सिंह जस्सल, एस.पी जसकीरत सिंह, जिला माल अफसर सुखराज सिंह ढिल्लो के अलावा अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया व उन्होंने पंजाब पुलिस की टुकडी से सलामी भी ली। इस उपरांत उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ बैठक करते कहा कि जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही लोग भलाई स्कीमों का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए व काम की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिले के समूह सरकारी दफत्तरों में आने वाले लोगों को कोई मुशकिल नहीं आने दी जाएगी व लोगों की शिकायतों का समय पर निप्टारा यकीनी बनाया जाएगा।