लुधियाना में वकीलों का नया फैसला, 5 दिन से कोर्ट के बाहर चल रहा था धरना
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:49 PM (IST)

लुधियाना (मेहरा ) : जिला बार संघ लुधियाना के वकीलों का अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमरिंदर सिंह शेरगिल के बीच चला आ रहा विवाद आखिरकार चार दिन बाद जिला एवं सैशन जज हरप्रीत कौर रंधावा के हस्तक्षेप से सुलझ गया है, जिससे वकीलों व अदालत के बीच पिछले 5 दिन से बना तनाव व अदालत का चल रहा बायकट खत्म हो गया है। मामले को सुलझाने के लिए श्रीमती रंधावा ने आज वकीलों के साथ हुई मीटिंग के दौरान वकीलों व न्यायाधीश के मध्य चले आ रहे मनमुटाव को दूर करते हुए मामले का निपटारा कर दिया।
बता दें कि वकीलों द्वारा गत पाँच दिनों से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमरेंद्र सिंह शेरगिल की अदालत का बायकॉट करने के बाद उनके अदालत के बाहर भी लगातार धरना दिया जा रहा था, लेकिन आज आख़िरकार जिला एवं सैशन जज हरप्रीत कौर रंधावा के प्रयासों के चलते मामले को सुलझा लिया गया और जिला बार संघ ने भी अदालत के बायकॉट करने के अपने फ़ैसले को वापस ले लिया है।
मीटिंग के उपरांत जिला बार संघ लुधियाना के प्रधान विपन सगड़ सचिव और हिमांशु वालिया ने बताया कि आज की मीटिंग में वरिष्ठ वकीलों पवन कुमार घई, एस सी गुप्ता, बिक्रम सिंह सिद्धू, गगनदीप सिंह बेदी, हरजोत सिंह हरिके, मयंक चोपड़ा के इलावा अपने सत्र न्यायाधीशों बरिंदर सिंह रमाना, जसपिंदर सिंह व संदीप सिंह बाजवा आदि शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान सेशन जज श्रीमती रंधावा ने एक परिवार के मुखिया की भांति सकारात्मक भूमिका निभाते हुए आखिरकर मामले को सुलझा दिया व उन्होंने वकीलों सें कहा कि वकील व न्यायपालिका एक सिक्के के दो पहलू हैं जिनके आपसी सहयोग से ही अदालतों का कार्य चल सकता है और आम लोगों को इंसाफ़ मिल सकता है।