हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर से शुरू हुई ये Flight
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 06:02 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब और कनाडा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब अमृतसर से कनाडा के लिए हवाई यात्रा और आसान हो गई है, क्योंकि कतर एयरवेज ने 26 अक्टूबर से अपनी दोहा-टोरंटो उड़ानों को दैनिक सेवा के रूप में शुरू कर दिया है। इससे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा जाने वाली उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के संयोजक समीप सिंह गुमटाला और अनंतदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह फैसला उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है, जो नियोस एयर की अमृतसर-टोरंटो उड़ान के बंद होने के बाद परेशान थे। गुमटाला के अनुसार, कतर एयरवेज की अमृतसर-दोहा उड़ानें पहले से ही पंजाबियों को अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से जोड़ रही हैं। अब दोहा से टोरंटो की दैनिक उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ और ट्रांजिट की दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।
ढिल्लों ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस अमृतसर से अपनी सेवाएं बढ़ाने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन भारतीय एयरलाइंस अब तक टोरंटो, वैंकूवर और मिलान जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें शुरू नहीं कर पाई हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि अमृतसर को बेहतर अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क देने के लिए एक खुली और क्षेत्रीय रूप से संतुलित विमानन नीति लागू की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

