एक्साइज अधिकारियों ने शराब के ठेकेदारों को दे दी छूट! जितनी चाहे मचा लो लूट...

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:18 PM (IST)

लुधियाना (धीमान) : एक्साइज अधिकारियों ने शराब के ठेकेदारों से साफ कह दिया है कि इस बार कम से कम 15 प्रतिशत अधिक रैवेन्यू और बढ़ाकर दिया जाये। इसके लिए वह चाहे किसी भी कीमत पर शराब बेचे, उन्हें विभाग की ओर से कोई अधिकारी नही पूछेगा। यानी खुलेआम कालाबाजारी करने का जुबानी-जुबानी आफिशियल लाइसेंस अधिकारियों ने दे दिया गया है। लेकिन शराबियों में इसे लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी पैदा हो गई है।

शराब के शौकीनों का कहना है कि भगवंत मान सरकार ने सत्ता संभालने से पहले वायदा किया था कि वह पंजाब में शराब को मनमाने दामों में नही बिकने देंगे। जिस तरह दिल्ली में शराब सस्ती की गई है अब पंजाब में भी उसी तर्ज पर शराब को सस्ता किया जाएगा। लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद सरकार ने शराब को सस्ता तो दूर उल्टा 50 प्रतिशत से ज्यादा के महंगा कर दिया है। शराब के शौकीनों का कहना है कि ऐसी कालाबाजारी आज तक पंजाब में किसी भी पार्टी के राज में नही हुई। जिस तरह ठेकेदारों को खुलेआम मनमाने दामों में शराब बेचने का लाइसेंस मिला हो। पता चला है कि शराब के कुछ ठेकेदारों ने पिछले साल का स्टाक भी दो नंबर में छुपा कर रखा हुआ है। जिसे इस सिंडीकेट की चली लहर में खुलेआम बेचेंगे। कोई भी अधिकारी इस ओर देखेगा तक भी नही। इस संबंध में जब ईटीओ तनुअल गोयल से पूछा गया तो उन्होंने आज भी ठेकेदारों को बचाते हुए कहा कि रिटेल काऊंटर पर पुराने दामों पर बोतल की बिक्री हो रही है।

खरीददारों ने जरूरत से कम खरीदी शराब

महंगी शराब को देखते हुये खरीददारों ने जरूरत से भी कम शराब खरीदी। शहर के करीब चार दर्जन ठेको का सर्वे किया गया तो पता चला कि रोजाना की तरह बोतले तो कम बिकी लेकिन रेवेन्यू जरूर बढ़ा। शराब के शौकीनों ने बाजार में चर्चा शुरू कर दी है कि सरकार तो अपने रेवेन्यू के लिये जनता को परेशान कर रही है, लेकिन अब जनता इसी बहाने शराब को कम मात्रा में खरीदेगी। अब सवाल है कि अगर वाकई ही शराब के शौकीनों ने सेवन कम कर दिया तो इसका सरकार को तो नुकसान होगा ही साथ ही ठेकेदार भी बर्बाद हो जांएगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News