शिक्षा विभाग के नए फरमान, टीचरों की इस छुट्टी पर पाबंदी के हुक्म जारी

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 10:19 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में स्कूली बच्चों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड ने नए निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि सितंबर महीने में होने जा रही स्कूली बच्चों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की चाइल्ड केयर लीव पर पाबंदी के हुक्म जारी किए हैं। बता दें कि छात्रों की परीक्षाएं जोकि 11-9-2023 को शुरू होने जा रही है, को मद्देनजर अध्यापकों को बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने किसी भी अध्यापक की सितंबर महीने के दौरान चाइल्ड केयर लीव छुट्टी अप्लाई न करने के हुक्म जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी टीचरों को हुक्म दिए हैं कि वे डायरैक्टर आफ स्कूल एजुकेशन पंजाब दफ्तर में अपनी लीव न भेजे। वहीं शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि अगर ज्यादा एमरजैंसी हो तो ही लीव अप्लाई करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News