Ludhiana में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, इन स्कूलों को जारी किए Notice

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:28 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : राइट टू एजुकेशन के तहत जिला शिक्षा के अधिकारी एलिमेंट्री शिक्षा लुधियाना के नेतृत्व में आज लगातार तीसरे दिन निजी स्कूलों और अकादमियों की जांच करने पहुंचे। इसी क्रम में आज पवित्र मॉडल स्कूल जुगियाना, प्रेरणा अकादमी शेरपुर कलां, किरण विद्या मंदिर कंगलवाल, एसके मॉडल स्कूल शेरपुर कलां लुधियाना आदि स्कूलों और अकादमियों की जांच की गई।

PunjabKesari

जांच के दौरान पाया गया कि इनमें से कोई भी स्कूल आरटीई मानकों को पूरा नहीं करता था, न ही किसी भी स्कूल या अकादमी में यूडाइज कोड मौजूद थे। सभी स्कूलों की जांच के दौरान पाया गया कि इन स्कूलों में छात्रों की संख्या के अनुसार सुरक्षा पर्याप्त नहीं है। यहां तक ​​कि किसी भी स्कूल में शौचालय आदि भी साफ नहीं पाए गए। छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं भी अपर्याप्त पाई गईं। प्रत्येक कमरे में 70-80 बच्चे बैठे थे। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक कक्षाएं चल रही थी। जोकि आरटीई नियमों का सख्त उल्लंघन है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अवैध रूप से संचालित इन स्कूलों को नोटिस जारी किया है। स्कूलों की चेकिंग के दौरान जिला स्तरीय टीम में मेजर सिंह कानूनी सलाहकार, विशाल कुमार एमआईएस समन्वयक, संजीव कुमार, प्रेमजीत सिंह व बलदेव सिंह आदि शामिल थे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News