पटियाला में बाढ़ के खतरे को लेकर नई Update

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 03:59 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पटियाला फिलहाल चपेट में नहीं आया है पर खतरा बरकरार है। फ्लड कंट्रोल रूम द्वारा दोपहर 2.00 बजे तक अलग-अलग दरियाओं में पानी के स्तर की जारी की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है।  

रिपोर्ट के मुताबिक मोहाली जिले में पड़ते डेराबस्सी के भांखरपुर में बेशक घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के 10 फीट की जगह 11 फीट पर बह रहा है पर पटियाला जिले के घनौर हलके में सराला कलां में पहुंचते यह स्तर खतरे निशान 16 फीट की जगह पर 15 फीट पर बह रहा है। जिले में सनौलीयां से गुजरता पच्चीस दरा में खतरे का स्तर 12 फीट है और पानी 12 फीट पर ही बह रहा है। इस तरीके से पटियाला-पिहोवा रोड से गुजरती टांगड़ी नदी में खतरे का स्तर 12 फीट है जबकि पानी 7.40 फीट पर बह रहा है। इस सड़क से बहने वाली मारकंडा नदी में खतरे का स्तर 20 फीट है पर इसमें पानी इस समय 17 फीट पर बह रहा है। पटियाला-राजपुरा रोड से गुजरती पटियाला नहीं जिसे शहर में सबसे बड़ी नदी कहा जाता है में खतरे का स्तर 12 फीट है जबकि इस समय पानी 5 फीट पर बह रहा है। 

इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने यह आदेश जारी कर जिले में पड़ते सराला, माडू, सिरकपड़ा, हडाणा, पुरमंडी, बादशाहपुर और हसनपुर कंबोज में नदी, नालों आदि के 20 मीटर पास जाने पर पाबंदी लगा दी। यह पाबंदी 11 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरान जिला प्रशासन ने अराइ माजरा में बड़ी नदी के पास बने घरों के लोगों को अपने कीमती सामान सहित प्रेम बाग पैलेस में शिफ्ट होने की अपील की है। जिला प्रशासन ने जिले के अलग-अलग इलाकों में राहत कैंपों और सहायक अफसरों की सूची भी जनतक की है जिसके चलते लोग जहां कहीं जरुरत हो अफसरों से संपर्क कर राहत और मदद ले सकते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News