Punjab : शाम के समय न्यू मॉडल टाउन जाने वाले सावधान!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:49 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा की सबसे पॉश कॉलोनियों में गिने जाते न्यू मॉडल टाउन इलाके में रहते लोग बार-बार जाम हो रही सीवरेज लाइनों की समस्या से भारी परेशानी झेलने को मजबूर हैं।
आलम यह है कि कई घरों में पूरी तरह से चोक हो चुकी सीवरेज व्यवस्था के कारण सीवरेज के गंदे बदबूदार पानी के अब घरों में बैक मारने से यहां पर हालात बेहद कठिन बने हुए हैं। इलाके में रहते शहर के कारोबारी और समाजसेवी निखिल गुप्ता ने पंजाब केसरी को बताया कि वह कई बार निजी तौर पर बंद पड़ी सीवरेज की लाइनों की साफ-सफाई अपनी जेब से खर्चा कर भी करवा चुका हैं लेकिन हालात जस के तस ही बने हुए हैं।
एक अन्य महिला ने कहा कि वह बेहद परेशान हैं क्योंकि अब हालात बेहद ज्यादा कठिन हो गए हैं। इलाका निवासियों ने जिलाधीश कपूरथला,निगम कमिश्नर,नगर निगम फगवाड़ा के मेयर सहित सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से पुरजोर अनुरोध किया हैं कि वह इस जनसमस्या का सरकारी तौर पर पक्का और ठोस हल निकालें।
कॉलोनी की स्ट्रीट लाईटें भी पड़ी हैं बंद
निखिल गुप्ता ने बताया कि इलाके की स्ट्रीट लाईटें भी कई दिनों से बंद पड़ी हैं जिससे रात के समय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। गुप्ता ने कहा कि स्ट्रीट लाईटें बंद होने से जहां सड़क हादसे हो रहे हैं वहीं क्षेत्र में रात को समय सभी जगह पर अंधेरा होने के कारण किसी भी तरह की अनहोनी होने का डर भी बना रहता है।
क्या कहते हैं मेयर
पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए मेयर रामपाल उप्पल ने कहा कि न्यू मॉडल टाउन में लोगों को पेश आ रही उक्त जनसमस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। श्री उप्पल ने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या का सरकारी तौर पर समाधान किया जाएगा। वह न्यू मॉडल टाउन इलाके में लोगों को पेश आ रही सीवरेज जाम की समस्या संबंधी बनती सरकारी पहल करवाएंगे। इस संदंर्भ में सीवेरज बोर्ड के अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के कर्मचारियों को पहल के आधार पर उक्त समस्या का समाधान करने के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here