लुधियाना वासियों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, मची हाहाकार
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 04:43 PM (IST)
लुधियाना (खुराना) : पंजाब भर में सुबह से हो रही बारिश लुधियाना वासियों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। जिले कई इलाके में बिजली सप्लाई ठप्प होने से हाहाकार मचा हुआ है। आज बारिश होने के कारण सुबह 6 बजे से ही शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली सप्लाई गुल हो गई, जिसके कारण अधिकतर इलाकों में लोग पीने वाले पीने तक नहीं भर सके। ऐसे में लुधियाना वासी को कई प्रकार की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
संबंधित मामले की जानकारी मिलने के बाद पावरकॉम विभाग के उच्च अधिकारियों ने अपनी टीमों सहित सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभाला और बारिश औ ठंड की परवाह किए बिना दिन भर बिजली के खंभों पर चढ़कर लाइनों की मुरम्मत करने में लग रहे, ताकि शहर वासियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करने पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here