लुधियाना के इस इलाके में पुलिस की छापेमारी, 2 महिलाएं रंगे हाथों गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 01:23 PM (IST)
लुधियाना (राम): जमालपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गश्त के दौरान भामियां कलां स्थित एक बंद ठेके के पास मौजूदगी के दौरान एक खास मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में देह व्यापार का अवैध धंधा चलाया जा रहा है। सूचना के अनुसार, स्थानीय निवासी चरनजीत कौर और पूजा टुल्ली नामक महिलाएं लड़कियों को किराये पर सप्लाई कर वेश्यावृत्ति का धंधा कर रही थीं।
बताया गया कि यह गैरकानूनी गतिविधि चरनजीत कौर के मकान में लंबे समय से चुपचाप चल रही थी। मुखबिर की इत्तला मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दोनों महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में चरनजीत कौर निवासी गार्डन सिटी, भामियां कलां और पूजा टुल्ली निवासी गोविंद नगर, 33 फुटा रोड, मुंडियां कलां शामिल हैं। थाना जमालपुर में दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

