कोलापुर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, पढ़ें खबर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 10:45 AM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): गांव कोलापुर फायरिंग मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाने का आरोप लगाने वाले पुलिस जांच में खुद दोषी पाए गए। पुलिस ने इस मामले में कुल 6 व्यक्तियों को नामजद किया है जिनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को गांव कोलापुर के एक परिवार ने अपने घर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग व तोडफ़ोड़ करने की शिकायत की थी। थाना प्रभारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि जांच दौरान स्वयं महिला शिकायतकर्ता के बेटे ने स्वीकार किया कि यह सारी कहानी उन्होंने स्वयं ही बनाई थी।
यह भी पढ़ें : नतीजों से पहले पंजाब कांग्रेस में अमित शाह का खौफ, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस बयान में तलविन्द्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ब्राह्मण माजरा ने बताया कि वह अपने दोस्त मनिन्द्र सिंह उर्फ मनी पुत्र हरजीत सिंह निवासी ढाहां की कार में सवार होकर हरविन्द्र सिंह उर्फ चरणा पुत्र लक्ष्मण दास निवासी गांव टिब्बा टप्परियां के साथ अपने भांजे दिलप्रीत उर्फ दीपी निवासी कोलापुर को मिलने जा रहे थे। इस दौरान सोढी फौजी वासी गनूरा समेत गुरचेत वासी नूरपुरबेदी अपनी कार में उनके पीछे आ रहा था तथा उसके पीछे गुरप्रीत उर्फ गोरू पुत्र कमलजीत निवासी नूरपुरबेदी अपने मोटरसाइकिल पर आ रहा था।
यह भी पढ़ें : CBSE: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से, जारी हुई Guidelines
जब मनवीर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी कोलापुर के घर के पास पहुंचे तो 2 अज्ञात व्यक्ति मनवीर के घर की छत पर खड़े थे। मनवीर के पास 32 बोर पिस्तौल, तेजेन्द्र सिंह वासी शाहपुर के पास देसी कट्टा जबकि गग्गू वासी कोलापुर, अमरजीत सिंह वासी कोलापुर और 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्ति जिनके पास तेजधार हथियार थे, घर से बाहर आ गए। इस दौरान तेजेन्द्र ने देसी कट्टे से उनकी वरना कार पर जान से मारने की नीयत से फायर किया जो उनकी गाड़ी पर जा लगा। इसके उपरांत मनवीर ने पिस्तौल से उनकी गाड़ी पर फायर किया जो गाड़ी के शीशे पर लगा। इस दौरान उसका दोस्त मनिन्द्र सिंह गाड़ी भगा कर ले गया। हमलावरों ने उसके पीछे आ रहे दोस्त के मोटरसाइकिल व कार की भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने इस मामले में मनवीर सिंह वासी कोलापुर, गग्गू वासी कोलापुर, तेजेन्द्र सिंह वासी शाहपुर बेला तथा अमरजीत सिंह उर्फ लक्की वासी गांव कोलापुर तथा 2 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों में से मनवीर सिंह व अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here