कूड़े के डंप से मिला नवजात बच्चे का शव, आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 09:59 AM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र): स्थानीय दुआरेआना रोड पर स्थित शेर-ए-पंजाब नगर के नजदीक कूड़े के डंप पर डिस्पोजल वाली डिग्गियों के पास एक नवजात बच्चे का शव मिला। इस बारे में मोहल्ला निवासी ने ‘आप’ नेता बीबी बलतेज कौर डिम्पल को जानकारी दी, जिन्होंने इसकी सूचना थाना सिटी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: अमृतसर आ रहे टैकर को लोगों ने रास्ते में रोका, ये रही वजह
सूचना मिलने पर सब इंस्पैक्टर प्रीतम सिंह और ए.एस.आई. चमकौर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई करते हुए शव को 72 घंटों के लिए बाबा दयाल सिंह सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कल सुबह करीब 6 बजे बच्चे के रोने की आवाज भी आ रही थी लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त बच्चा मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिदायतों का उल्लंघन करने पर पंजाब के इस स्कूल की एन.ओ.सी. रद्द
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here