सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ी खबर, फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ यह बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 02:11 PM (IST)

चंडीगढ़/मानसा : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट मिली है। मुसेवाला की हत्या ए.के. 47 के अलावा 30 बोर और 9 एम.एम. पिस्टल से की थी। यह खुलासा मुसेवाला के शरीर और घटनास्थल पर मिली गोलियों की जांच के बाद हुआ है। हालांकि पुलिस अभी तक हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद नहीं कर पाई है। सूत्रों के मुताबिक मुसेवाला की हत्या के बाद शूटर तेजी से फरार गए और घटना में इस्तेमाल हथियार हरियाणा का एक व्यक्ति लेकर चला गया था।
मुसेवाला को सीधे 7 गोलियां लगीं, थार पर किए गए 25 फायर
फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि 7 गोलियां सीधे मूसेवाला पर चलाई गईं थी। मुसेवाला जिस थार से जा रहे थे, उस पर शार्पशूटरों द्वारा कुल 25 से अधिक गोलियां चलाई गईं। हालांकि कुछ फायर आसपास की दीवारों, घरों और खेतों में भी मिले हैं। यह तो स्पष्ट है कि मूसेवाला पर शार्प शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मुसेवाला की मौत फेफड़े और लीवर में गोली लगने से हुई थी।
हत्या के आरोप में 3 शूटर गिरफ्तार
सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले 6 में से 3 शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शूटरों में मुख्य शूटर प्रियव्रत फौजी के अलावा अंकित सेरसा और कशिश शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। जगरूप रूपा, मनप्रीत मनु कुस्सा और दीपक मुंडी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिन 3 शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें भी दिल्ली पुलिस ने काबू किया था, जबकि पंजाब पुलिस को अभी तक हत्याकांड में ज्यादा सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने हाई प्रोफाइल हत्याकांड में शामिल सहयोगियों और अन्य को भी गिरफ्तार किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here