Punjab पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! NIA ने तीन हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर किए बरामद

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 04:50 PM (IST)

कादियां(ज़ीशान): केन्द्रीय जांच एजेंसी एन.आई.ए. (NIA) ने गत दिवस सुबह भामड़ी गांव में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान टीम को एक बंद निजी स्कूल के पास स्थित छप्पड़ में दबा हुआ प्लास्टिक पेंट की बाल्टी मिली। इसमें से तीन हैंड ग्रेनेड और तीन डेटोनेटर बरामद किए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार NIA ने कुछ दिन पहले अमृतसर के एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में कादियां के नज़दीकी गांव भैणी बांगर से एक युवक शरणजीत उर्फ़ सन्नी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने भामड़ी गांव में विस्फोटक सामग्री दबाने की बात कबूल की थी। उसकी निशानदेही पर NIA और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह बरामदगी की।

कार्रवाई के समय बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। श्री हरगोबिंदपुर पुलिस ने छप्पड़ और उसके आसपास लगभग 200 मीटर क्षेत्र को सील कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सन्नी से पूछताछ के दौरान एजेंसी को कई अहम सुराग मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी बरामदगियां और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी NIA की टीम ने कादियां के नज़दीकी गांव नंगल बागबाना में छापेमारी की थी। वहीं, कुछ लोग बमों की इस बरामदगी को बीते दिनों पंजाब में आए बमों वाले बयान से जोड़कर देख रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News