सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में निशान साहिब की बदली गई पोशाक, देखें अलौकिक तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 11:11 AM (IST)

अमृतसर: सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में लगे निशान साहिब की पोशाक बदल दी गई है।  अब निशान साहिब पर केसरी रंग की जगह बसंती रंग की पोशाक चढ़ाई गई है। पोशाक बदलने से पहले अरदास की गई और फिर बसंती रंग की पोशाक निशान साहब पर चढ़ाई गई। जानकारी के मुताबिक, जत्थेदार के आदेश के बाद निशान साहिब की पोशाक का रंग बदल दिया गया है।

PunjabKesari

पिछले दिनों शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने स्पष्ट कर दिया था कि सिख रहित मर्यादा के अनुसार निर्धारित निशान साहिब की पोशाक का रंग बसंती और सुरमई है। दरअसल एस.जी. पी.सी. धर्म प्रचार कमेटी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए निशान साहिब की पोशाक का रंग बदलने के आदेश जारी किए हैं। केसरी निशान हटाकर बसंती रंग की पोशाक का निशान झुलाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निशान साहब की पोशाक का रंग बसंती या सुरमई ही होना चाहिए, क्योंकि केसरी निशान भगवा रंग का भ्रम देता है।

PunjabKesari

इस बारे में श्री अकाल तख्त साहिब तक शिकायत पहुंचने के बाद पांच सिंह साहिबानों ने 15 जुलाई 2024 को हुई बैठक में  सिख रहित मर्यादा अनुसार निर्धारित रंग की पोशाक निशान साहिब को चढ़ाने  के आदेश जारी किए थे जिसके बाद अब धर्म प्रचार कमेटी, शिरोमणि कमेटी ने अपने सभी प्रचारकों, ढाडियों और कवीशर साहबों को एक सर्कुलर जारी कर संगतों और प्रबंधकों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News