सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में निशान साहिब की बदली गई पोशाक, देखें अलौकिक तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 11:11 AM (IST)
अमृतसर: सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में लगे निशान साहिब की पोशाक बदल दी गई है। अब निशान साहिब पर केसरी रंग की जगह बसंती रंग की पोशाक चढ़ाई गई है। पोशाक बदलने से पहले अरदास की गई और फिर बसंती रंग की पोशाक निशान साहब पर चढ़ाई गई। जानकारी के मुताबिक, जत्थेदार के आदेश के बाद निशान साहिब की पोशाक का रंग बदल दिया गया है।
पिछले दिनों शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने स्पष्ट कर दिया था कि सिख रहित मर्यादा के अनुसार निर्धारित निशान साहिब की पोशाक का रंग बसंती और सुरमई है। दरअसल एस.जी. पी.सी. धर्म प्रचार कमेटी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए निशान साहिब की पोशाक का रंग बदलने के आदेश जारी किए हैं। केसरी निशान हटाकर बसंती रंग की पोशाक का निशान झुलाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निशान साहब की पोशाक का रंग बसंती या सुरमई ही होना चाहिए, क्योंकि केसरी निशान भगवा रंग का भ्रम देता है।
इस बारे में श्री अकाल तख्त साहिब तक शिकायत पहुंचने के बाद पांच सिंह साहिबानों ने 15 जुलाई 2024 को हुई बैठक में सिख रहित मर्यादा अनुसार निर्धारित रंग की पोशाक निशान साहिब को चढ़ाने के आदेश जारी किए थे जिसके बाद अब धर्म प्रचार कमेटी, शिरोमणि कमेटी ने अपने सभी प्रचारकों, ढाडियों और कवीशर साहबों को एक सर्कुलर जारी कर संगतों और प्रबंधकों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here