NIT जालन्धर ने आईआईटी रूड़की के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 06:20 PM (IST)

जालंधर : डा. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालन्धर, पंजाब ने 5 फरवरी, 2024 को पांच वर्ष की अवधि के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते पर एनआईटी जालन्धर के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया और आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के प्राथमिक उद्देश्यों में एक संयुक्त पी.एच.डी. कार्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ संरेखण, कौशल विकास, हिंदू कुश बेल्ट और पंजाब के विकास के लिए ऊर्जा, बायोमास, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, क्षमता निर्माण और एमएसएमई में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना शामिल है। दोनों संस्थान संयुक्त प्रकाशनों पर सहयोग और राष्ट्र के विकास के लिए संयुक्त परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।

आईआईटी रुड़की से प्रो. विमल चन्द्र श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध; सह-संकायाध्यक्ष, अनुसंधान व उद्योग परामर्श, प्रोफेसर मेका साई रामुडु; और एनआईटी जालन्धर से प्रो. जे.एन. चक्रवर्ती, संकायाध्यक्ष, अनुसंधान व परामर्श; सह-संकायाध्यक्ष, अनुसंधान व परामर्श, प्रो. तांगेलापल्ली श्रीनिवास इस अवसर पर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News