Punjab: NOC को लेकर उठ रही ये मांग! प्लॉट खरीदने को लेकर लोगों को आ रही बड़ी मुश्किल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:59 AM (IST)

जालंधर (खुराना): इंजीनियर एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधान इंजीनियर सुनील कत्याल, वाइस प्रैसीडैंट सुनील ठाकुर और जनरल सैक्रेटरी राजविंदर सिंह राजा की अध्यक्षता में एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक में 2018 के बाद प्लॉट खरीदने वाले लोगों को एन.ओ.सी. (नो ऑब्जैक्शन सर्टिफिकेट) और नक्शे पास करवाने में आ रही समस्याओं पर गहन चर्चा हुई।
एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि इस संबंध में पॉलिसी को 2024 तक बढ़ाया जाए ताकि प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। इसके अलावा, फाइलों को वापस इंजीनियर की आई.डी. तक भेजने की पावर एम.टी.पी. लैवल से हटाकर ए.टी.पी. (असिस्टैंट टाऊन प्लानर) लैवल तक करने की सिफारिश की गई। इससे समय की काफी बचत होगी, क्योंकि एम.टी.पी. लैवल पर फाइलें लंबे समय तक पैंडिंग रहती हैं, जिससे नक्शे और एन.ओ.सी. प्राप्त करने में देरी होती है।
एसोसिएशन ने यह भी प्रस्ताव रखा कि जिन सदस्यों को 20-20 साल का कार्य का अनुभव है, उन्हें बी-क्लास लाइसैंस से हटाकर उनके अनुभव के आधार पर ए-क्लास लाइसैंस प्रदान किया जाए। इस मांग को लेकर एसोसिएशन ने सरकार को एक लिखित पत्र सौंपने का निर्णय लिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन जल्द ही चंडीगढ़ में संबंधित मंत्री और डायरैक्टर से मिलकर इन मुद्दों को उनके समक्ष रखेगी। बैठक में सलाहकार रणजीत बेदी, इंजीनियर प्रिंस सिक्का, सुखराज, संजीव, नीरज, सुरजीत, कुलदीप, धवन, अमित मित्तल, विशाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here