अफीम नहीं शिलाजीत बरामद हुई है पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं के पास से

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 06:25 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): पाकिस्तान से आए दो श्रद्धालुओं से 600 ग्राम अफीम नहीं, बल्कि शिलाजीत बरामद की गई है। पाकिस्तान से वापस लौटे दो भारतीय सिख श्रद्धालुओं के पास से बी.एस.एफ. और कस्टम विभाग ने अफीम समझ कर 600 ग्राम शिलाजीत बरामद की है। पहले मीडिया में यह रिपोर्ट किया जा रहा था कि काला सा दिखने वाला पदार्थ अफीम हो सकती है। अब शिलाजीत होने की पुष्टि कस्टम विभाग की तरफ से गई है। 

PunjabKesari

जानकारी मुताबिक श्रद्धालुओं की पहचान बलदेव सिंह और जरनैल सिंह निवासी फिरोजपुर के तौर पर हुई है। यह दोनों सिख श्रद्धालु अटारी सीमा के द्वारा भारत में दाखिल हुए थे और इनके वीजे भाई मर्दाना यादगारी कीर्तन दरबार सोसायटी फिरोजपुर की तरफ से लगाए गए हैं।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News