पैसा बांटने के मामले में राजा वडिंग और पुरी को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): चुनाव आयोग ने प्राथमिक जांच के बाद बठिंडा से कांग्रेस के उम्मीदवार राजा वडिंग और अमृतसर लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार हरदीप पुरी को पैसे बांटने के मामलों में नोटिस जारी किए हैं। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने कहा कि 24 घंटे में आरोपों संबंधी जवाब मांगा है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के एक मैंबर को पैसे बांटने की वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग को शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी व पंजाबी एकता पार्टी ने शिकायत की थी। इसी तरह कांग्रेस ने अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार पुरी की शिकायत की थी। वडिंग की वायरल वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ बुढलाडा के टिंकू नाम के ‘आप’ मैंबर को उसके घर जाकर 50 हजार रुपए देने के आरोप लगाए गए थे।

PunjabKesari

इसी तरह पुरी द्वारा अमृतसर क्षेत्र में एक भिखारी को अपने पर्स से पैसे निकाल कर दिए जाने की तस्वीर के आधार पर शिकायत की गई थी। कमीशन ने शिकायतों के आधार पर जिला चुनाव अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News