पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को Notice जारी! जानें किस मामले में होगी कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:31 AM (IST)
ज़ीरकपुर: ज़ीरकपुर–अंबाला हाईवे पर बीते दिन पंजाब पुलिस के एस्कॉर्ट वाहन और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार के बीच हुई टक्कर के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। एस.पी. (ट्रैफिक) मोहाली और ए.एस.पी. ज़ीरकपुर ने उनसे मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी और हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस संबंध में ए.डी.जी.पी. ट्रैफिक अमरदीप सिंह राय ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी कि मामले में शामिल एस्कॉर्ट वाहन और उसमें तैनात पुलिस कर्मचारियों की पहचान कर ली गई है। जांच में सामने आया कि घटना के समय हाईवे पर भारी ट्रैफिक होने की वजह से प्रोटेक्टee और एस्कॉर्ट वाहन के बीच काफ़ी दूरी बन गई थी। यह दूरी कम करने की कोशिश में एस्कॉर्ट वाहन ने तेज़ी से ओवरटेक किया, जिसके कारण लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा की कार से हल्का संपर्क हो गया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच भी इसकी पुष्टि करती है। व्यवहारिक गलती और ट्रैफिक अनुशासन में ढिलाई को देखते हुए संबंधित पुलिस कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही जारी की गई एस.ओ.पी. को और सख़्ती से लागू करने के लिए सभी एस्कॉर्ट और पायलट ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रोफेशनलिज़्म, जवाबदेही और जनता के भरोसे को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना के बाद लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा ने एस्कॉर्ट ड्राइवर पर जानबूझकर उनकी कार को टक्कर मारने का आरोप लगाया था। डी.एस.पी. ज़ीरकपुर ग़ज़लप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा से मुलाकात की है और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि एस्कॉर्ट वाहन के कर्मचारी जिला मोहाली के ही हैं और पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

