अब नवांशहर में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 62 श्रद्धालु निकले Positive

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 10:14 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, जोबनप्रीत): पंजाब में कोरोना के बढ़ते कहर दौरान नवांशहर में रविवार सुबह 57 पॉजीटिव केस पाए गए, जिनकी पुष्टि सिविल सर्जन राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने की है।  देर रात 5 केस पॉजीटिव पाए गए थे जोकि सभी श्रद्धालु बताए जा रहे हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि 130 सैंपलों की रिपोर्ट भेजी गई थी, जिनमें से 122 की रिपरोट मिली है। इनमें से 5 रात को पॉजीटिव गए गए थे जबकि 57 केस अब पॉजीटिव पाए गए हैं। बता दें कि रात के केस और अब के मिले मामलों को मिला कर 62 श्रद्धालु कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि 4 पहले से एक्टिव हैं और 18 ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मौत भी हो चुकी है। अब तक नवांशहर में कुल 85 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News