Breaking : अब सिर्फ इतना ही मिलेगा Petrol! जारी हुए ऑर्डर, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 05:10 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखनों को मिला रही हैं। वहीं तेल को लेकर मची हाहाकार के बीच चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा फैसला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 2 व्हीलर वाहनों को सिर्फ 2 लीटर तेल ही मिलेगा। इससे अधिक तेल नहीं मिलेगा।
प्रशासन चंडीगढ़ में लिमिट रखते हुए कहा कि तेल खत्म हो चुका है इसलिए अगर कोई 2 व्हीलर वाहन लेकर आता तो उसकी टंकी फुल करने की बजाय 2 लीटर तेल ही डाला जाएगा और फोर व्हीलर में 5 लीटर तेल डाला जाएगा। प्रशासन का कहना है कि ऐसा किया जा रहा है क्योंकि सभी को थोड़ा-थोड़ा तेल मिल जाए। ये फैसला लोगों की सहूलत को लेकर लिया गया है। चंडीगढ़ में कई पेट्रोल पंप बंद भी हो गए हैं लेकिन जो अभी चल रहे हैं उन पर तेल डलवाने की लिमिट तय की गई है।
पंजाब सहित चंडगीढ़, मोहाली में पेट्रोल-डीजल को लेकर काफी मुश्किलें आ रही हैं। पेट्रोल पंपों में 1-2 किलोमीटर तक लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस दौरान एंबुलेंसों में काफी दिक्कतें आ रही हैं। कहने का मतलब है ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा की गई हड़ताल से पंजाब में हाहाकार मची हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here