अब सर्दियों के मौसम में लोगों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी, नगर निगम ने लिया यह फैसला
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 12:57 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर के लोगों को अब सर्दी के मौसम के दौरान सड़कों की खस्ता हालत की वजह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा जिसके तहत बाकायदा कम तापमान के बावजूद प्रीमिक्स की सड़कों की रिपेयर का काम बंद नहीं होगा जिसके लिए नगर निगम द्वारा पैच लगाने वाली मशीनरी खरीदने का फैसला किया गया है।
यहां बताना उचित होगा कि सर्दी के मौसम में कम तापमान के दौरान प्रीमिक्स की सड़कों का निर्माण नहीं किया जाता है और ठेकेदारों की तरह नगर निगम द्वारा भी हॉट मिक्स प्लांट बंद कर दिया जाता है जिससे नई सड़कों के निर्माण के साथ पैच लगाने का काम भी बंद होने की वजह से सड़कों की हालत काफी खस्ता हो जाती है। इसके चलते लोगों को ट्रैफिक जाम व हादसों की वजह से दिक्कत होने के साथ ही इस तरह की खस्ताहाल सड़कों को दोबारा बनाने पर काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है।
इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम द्वारा पैच लगाने के लिए मशीनरी खरीदने का फैसला किया गया है। इस संबंधी प्रस्ताव को कमिश्नर संदीप ऋषि की अगुवाई में हुई टैक्निकल कमेटी की पहली मीटिंग के दौरान मंजूरी दे दी गई है।
इस तरह होगी वर्किंग
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पैच लगाने के लिए जो मशीनरी खरीदने की योजना बनाई गई है, वह सर्दियों के मौसम में भी सड़कों की रिपेयर करने में कारगर साबित होगी, क्योंकि कम तापमान के दौरान रोड का सरफेस ठंडा होने की वजह से प्रीमिक्स का मटीरियल ज्यादा देर तक टिक नहीं सकता, जबकि यह मशीन प्रीमिक्स के मटीरियल के साथ रोड सरफेस को भी गर्म करेगी जिससे पैच वर्क काफी देर तक चल सकता है।
यह भी होगा फायदा
नगर निगम द्वारा इस समय मैनुअल तरीके से पैच वर्क लगाने का काम किया जा रहा है जिस दौरान मुलाजिमों द्वारा गड्ढों के ऊपर प्रीमिक्स का मैटीरियल डालकर रोड रोलर चला दिया जाता है लेकिन उससे रोड का लैवल ऊंचा होने से दोपहिया वाहन चालकों के लिए दिक्कत बढ़ जाती है, जबकि मशीनरी के जरिए गड्ढों में मिट्टी की सफाई के बाद एक साइज में कटाई करके प्रीमिक्स का मैटेरियल डाला जाएगा जिससे रोड का लैवल बराबर रहेगा और पैच वर्क की लाइफ की ज्यादा होगी।
5 साल तक कंपनी करेगी ऑप्रेशन एंड मैंटीनैंस
पैच वर्क लगाने के लिए खरीदी जा रही 2 मशीनों पर 3.59 करोड़ की लागत आएगी जिस खर्च में टैंडर हासिल करने वाली कंपनी 5 साल तक ऑप्रेशन एंड मैंटीनैंस भी करेगी जिस कंपनी द्वारा नगर निगम को पहले डैमो दे दी गई है और इसकी वर्किंग मौजूदा कमिश्नर अमृतसर में कार्यकाल के दौरान देख चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here