अब घर बैठे होगा इलाज, नहीं काटने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 03:35 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को हाईटैक मोबाइल अस्पताल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वैन 24 घंटे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में अपनी सरकारी रिहायश के बाहर इस वैन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके बोलते कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि मोबाइल अस्पताल वैन विधायक संगत सिंह गिलजिया की एक बढिय़ा सोच है और एक पहल है। उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों को भी ऐसा ही 
करना चाहिए।

हरियाणा की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी पर फिर से पेश किए गए दावे पर बोलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बहुत पुरानी है और उसमें पहले ही एक सिस्टम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब सिस्टम बार-बार तो बदला नहीं जा सकता है। कारगिल विजय दिवस पर बोलते कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आज के दिन हम कारगिल के शहीदों को याद करके उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News