Big News : अब इस पूर्व मंत्री को विजीलैंस ने किया तलब, प्रापर्टी से जुड़ा है मामला
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 05:33 PM (IST)

चंडीगढ़ : एक बड़ी खबर मनप्रीत बादल को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब विजीलैंस ने मनप्रीत बादल को तलब किया है। दरअअसल बठिंडा में एक प्रापर्टी मामले में विजीलैंस ने मनप्रीत बादल को सम्मन जारी किए हैं और मनप्रीत बादल को सोमवार को विजीलैंस दप्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल बठिंडा में एक प्रापर्टी मामले की जांच संबंधी मनप्रीत बादल को विजीलैंस ने तलब किया है। दरअसल मनप्रीत बादल के पास कुछ सरकारी जमीन है, जिसे कि उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल दौरान बेचा है। इसी प्रापर्टी की खरीद संबंधी विजीलैंस ने जांच शुरू की है।
जिक्रयोग्य है कि विजीलैंस द्वारा एक के बाद एक नेताओं को तलब किया जा रहा है, वहीं अब मनप्रीत बादल, जोकि पंजाब के पूर्व खजाना मंत्री भी रहे हैं को सोमवार को विजीलैंस दफ्तर तलब किया है। अब देखना यह है कि मनप्रीत बादल को लेकर विजीलैंस क्या एक्शन लेती है।