Cricket और Serial के शौकीनों को झटका, अब TV देखना भी पड़ेगा महंगा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 03:03 PM (IST)
पंजाब डेस्क : अगर आप भी टी.वी. देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। मिली जानकारी के अनुसार सभी चैनलों ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। ये रेट 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे। जानकारी मिली है कि चैनलों ने अपनी बुकिंग रेट में 5-8% की बढ़ोतरी की है। इससे Disney Star, Viacom18, Zee Entertainment और Sony Pictures Network India जैसे प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स के सब्सक्रिप्शन रेट्स बढ़ जाएंगे। चैनलों के रेट बढ़ने से क्रिकेट और सीरियल के शौकीनो को झटका लगेगा। ऐसे में अगर आप पेड डीटीएच चैनल का रिचार्ज करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे।
ये होंगे नए रेट
- सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI): "हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक" अब 48 रुपये की जगह 54 रुपये में मिलेगा।
- जी एंटरटेनमेंट (ZEEL): "फैमिली पैक हिंदी एसडी" का दाम 47 रुपये से बढ़ाकर 53 रुपये कर दिया गया है लेकिन इसमें एक नया चैनल "जी कैफे" जोड़ा गया है।
- जियो स्टार: जियो स्टार अपने पैकेजों की कीमत बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुका है। जियो स्टार की ऑफरिंग्स में पॉप्युलर चैनल जैसे स्टार प्लस, कलर्स स्टार गोल्ड और स्टार स्पोर्ट्स शामिल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here