चलते तेल से भरे टैंकर को लगी भयानक आग, दिल दहला देने वाला हादसा देख सहमे लोग
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 02:59 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): बीत इलाके के बारापुर गांव में रिफाइंड तेल से भरा टैंकर बुलैरो गाड़ी से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस घटना के बाद टैंकर में आग लगा गई। इस आग पर फायर ब्रिगेड और लोगों की सहायता से काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी देते हुए टैंकर चालक नितिन ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के गोंदपुर गांव से गढ़शंकर की और जा रहा था और जब वह उक्त स्थान पर पहुंचा तो सामने से आ रही बुलैरो गाड़ी से टक्कर हो गई। इसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।
उसने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 11 बजे हुई थी और आज सुबह करीब 4 बजे टैंकर को अचानक आग लग गई। नितिन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बीनेवाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here