दशहरे के दिन घर में छाया मातम, गोली चलने से पूर्व सैनिक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 09:50 PM (IST)

दसूहा (झावर, नागला): दशमेश नगर वार्ड नंबर 5 में आज दोपहर करीब 12.45 बजे दसूहा निवासी पूर्व सैनिक गुरदेव सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह की अपनी 12 बोर की लाइसैंसी राइफल साफ करते समय अचानक गोली चल जाने से मौत हो गई। इस संबंध में जांच अधिकारी ए.एस.आई. अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख दसूहा बलजिंदर सिंह मल्ली सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी परमजीत कौर ने अपने बयान में बताया कि उनका पति कुलविंदर सिंह जालंधर में एक बैंक में कार्यरत थे और दशहरे की छुट्टी के चलते घर आए हुए थे और राइफल साफ करते समय अचानक गोली चल गई और उनकी मौत हो गई। जांच अधिकारी ए.एस.आई. अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल दसूहा के शवगृह में ले जाया गया है तथा मृतक की पत्नी परमजीत कौर के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News