एक तरफ चुनावी तो दूसरी ओर स्कूली जंग, आखिर क्या करें अध्यापक

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 06:27 PM (IST)

लुधियाना (बिक्की): पंजाब का स्कूल शिक्षा विभाग आमतौर पर अपने अजीबो-गरीब कामों कारण मुख्य समाचार बटोरता रहता है। ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 14 से 26 फरवरी तक लेने के दिशा-निर्देश राज्यों के सभी जिला शिक्षा आधिकारियों (एलिमेंट्री और सेकेंडरी) और सभी स्कूल मुखियों को जारी किए हैं, जबकि ज्यादातर अध्यापकों की चयन ड्यूटी लगी है और पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होने हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की कैसे तैयारी होगी और कैसे परीक्षाएं सही ढंग के साथ ली जा सकेंगी, यह तो शिक्षा विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं। इस दौरान अध्यापकों की कई बार चयन रिहर्सल होगी और 19 और 20 फरवरी को वह चयन ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः अढ़ाई साल की बच्ची का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकाडर्स 2022 में हुआ दर्ज

विभाग की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि हर साल की तरह इस साल भी प्री-बोर्ड परीक्षाएं करवाई जानी हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी स्कूल मुखियों को बोर्ड कक्षाओं के हर विद्यार्थियों का विषयवार इंटरनल असेसमैंट प्रोफार्मा 21 फरवरी तक भरने के लिए कहा गया है, जिसके अंक प्री-बोर्ड पर आधारित भी होंगे। कोविड-19 दौरान स्कूलों को जारी निर्देशों के मद्देनजर स्कूल मुखियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर पर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या के मद्देनजर डेटशीट बना कर कक्षा पहली से 12वीं (सभी स्ट्रीमस) की प्री-बोर्ड परीक्षाएं लें। यह प्री-बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से 26 फरवरी तक करवाई जाएं। यदि उक्त तरीके दौरान स्कूल खुलते हैं तो परीक्षा ऑफलाइन के ली जाए। यदि स्कूल बंद रहते हैं तो स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा प्लान तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः पोलिंग स्टाफ के लिए अहम खबर, इस दिन करवाई जाएगी रिहर्सल

प्री-बोर्ड परीक्षा टर्म-2 सिलेबस में से ली जाएगी। प्री-बोर्ड में से प्राप्त अंकों और विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सांझा करने के लिए 4 और 5 मार्च तक पेरेंट्स-टीचर मीटिंग की जाएगी जिससे विद्यार्थी सालाना परीक्षा में बेहतर नतीजो दे सकें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News