पाकिस्तानी कॉमेडियन पर आखिर क्यों भड़के Binnu Dhillon, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:19 AM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर हर वर्ग में देखने को मिल रहा है। वहीं पाकिस्तान द्वारा दी जा रही बयानबाजी के बाद मामला गर्माता ही जा रहा है। इसी बीच पंजाब के मशहूर पंजाबी एक्टर पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़कते हुए नजर आए। 

मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी फिल्मों के स्टार व कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लो पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर पर भड़के हुए हैं। उन्होंने कहाकि वह भविष्य में कभी भी इफ्तिखार ठाकुर के साथ काम नहीं करेंगे। एक्टर बिन्नू ढिल्लो ने ये भी कहा कि इफ्तिखार ठाकुर पंजाब आने नहीं दिया जाएगा। वह हमारेर देश का विरोधी है। उसे भारत में काम करने नहीं दिया जाएगा और अपनी कलाकारी दिखाने का यहां पर मौका नहीं मिलना चाहिए। 

PunjabKesari

बता दें कि पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने पाकिस्तानी चैनल पर एक प्रोग्राम के दौरान भारतीय को शायराना अंदाज में धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि ये मैसेज भारतीयो के लिए है। कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने शायराना अंदाज में कहा था कि, ''फिजाओ से जाओगे तो हवा में उड़ा दिए जाओगे... समुद्र के पानी से आओगे तो डुबो दिए जाओगे... जमीनी रास्ते से आआगे को दफना दिए जाओगे।''

 इसी बात को लेकर बिन्नू ढिल्लो भड़के हुए हैं और उन्होंमे पंजाबी प्रोड्यूसरों को पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फ्लिमों में लेने से मना किया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जो समझदार कलाकार होंगे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News