पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का भोग व अंतिम अरदास आज, श्रद्धांजलि देने पहुंची नामी हस्तियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 01:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी फिल्मों के लोकप्रिय कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के भोग और अंतिम अरदास का आयोजन आज चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में किया गया। इस मौके पर पंजाबी फिल्म जगत के कलाकारों के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियां भी श्रद्धांजलि देने पहुंच रही हैं। गुरुद्वारा साहिब में आज बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपने चहेते कलाकार को याद कर रहे हैं। इस दौरान अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, निर्देशक समीप कंग, मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर सहित अन्य हस्तियां पहुंची।

आपको बता दें कि जसविंदर भल्ला का 22 अगस्त की सुबह 65 वर्ष की आयु में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया था। 23 अगस्त को मोहाली में उनका अंतिम संस्कार हुआ, जहां उनके बेटे पुखराज ने मुखाग्नि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक और कलाकार मौजूद थे। 

अंतिम संस्कार में गिप्पी ग्रेवाल नीरू बाजवा, बीनू ढिल्लो, जिम्मी शेरगिल, हंसराज हंस और कई पंजाबी कलाकारों ने हिस्सा लिया। वहीं, राजनीतिक जगत से सुनील जाखड़, तरुणप्रीत सौंध और बलबीर सिद्धू सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News