पूर्व मंत्री आशु को फिर से घेरने की तैयारी, पंजाब सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 09:38 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में ट्रांसपोर्ट टेंडर स्कैम मामले ने एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार आशु को इस मामले में एक बार फिर से घेरने की तैयारी में है तथा हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अब सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है। ऐसे में भारत भूषण आशु की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस केस में भारत भूषण आशु को बड़ी राहत देते हुए क्लीन चिट दे दी थी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद माना जा रहा था कि यह मामला यहीं खत्म हो जाएगा। लेकिन पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को मानने से इंकार करते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया।
बताया तो यह भी जा रहा है कि पंजाब सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भारत भूषण आशु को नोटिस जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का यह कदम इस मामले में नया मोड़ ला सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले की सुनवाई के दौरान कई नए तथ्य और सबूत सामने आ सकते हैं।
अतः सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने के बाद भारत भूषण आशु की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। वहीं, राजनीतिक गलियारों में भी इस केस को लेकर चर्चा तेज हो गई है क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर पूर्व सरकार के कार्यकाल और ट्रांसपोर्ट विभाग में हुए टेंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है।