पंजाब के इस जिले में Red Alert! पुलिस फोर्स तैनात
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 06:25 PM (IST)

लुधियाना (विजय): 15 अगस्त को मनाए जा रहे देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लुधियाना में रेड अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि लुधियाना में 38 प्वाइंटों पर उच्चस्तरीय नाके लगाए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डीजीपी दफ्तर द्वारा समय-समय पर उन्हें अलर्ट और जरूरी निर्देश जारी किए जाते हैं। 15 अगस्त तक रोजाना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और जगह-जगह पर नाकाबंदी की जाएगी। इसके अलावा ज्यादा आवाजाही वाले स्थानों जैसे मॉल आदि में जनरल सर्च आदि भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नाकों पर गजटिड लैवल के अफसरों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here