देखते ही देखते उजड़ गई परिवार की खुशियां, खेतों में गए युवक को इस तरह मौत ने घेरा
punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 02:18 PM (IST)

हर्षाछीना (राकेश भट्टी): बीते कल हलका राजासांसी के गांव भिट्टेवढ्ढ के एक नौजवान की करंट लगने से मौत हो गई। इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार सुखप्रीत सिंह (21) पुत्र हरजीत सिंह निवासी गांव भिट्टेवढ्ढ जोकि किसान मजदूर संघर्ष समिति जोन राम तीर्थ यूथ विंग का सक्रिय मैंबर था। वह दिल्ली में लगे किसानी धरने में अधिक बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लेता रहा है। जब कल वह अपने खेतों से चारा काट रहा था कि वहां से गुजर रही बिजली की तार को चारा काटने वाली दातर लग जाने से उसे बिजली का जबरदस्त झटका लगा।
करंट लगने के कारण सुखप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बीती शाम मृतक नौजवान सुखप्रीत सिंह की मृतक देह का गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। नौजवान सुखप्रीत सिंह की मौत के साथ इलाके में शोक की लहर है।